आज का मिथुन दैनिक राशिफल 7 दिसंबर 2022 : अनहोनी घटना से सावधान रहें
Dec 06, 2022, 20:22 PM IST
मिथुन-शत्रु पक्ष प्रतिकूलता लिए रहेगा व किसी अप्रिय घटना के प्रति भी सचेत रहे. समय आपके पक्ष में नहीं रहेगा. कामकाज को लेकर असमंजस की स्थिति रहेगी. क्या करें- गन्ने के रस से महादेव जी का अभिषेक करें. क्या नहीं करें- अपने इष्ट के अलावा अन्य इष्ट की निंदा ना करें. उपाय- 108 बार ‘ऊॅं नमः शिवाय’बोलते हुए शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं.