आज का मिथुन दैनिक राशिफल कन्या 24 नवंबर 2022 : अधिक उतावलापन हानिप्रद
Nov 23, 2022, 22:55 PM IST
मिथुन- कल आप बुद्धिमत्तापूर्वक व धैर्य से काम लें. आय के साधनों में वृद्धि के उपाय कारगर होंगे. आप ऐशो-आराम के साधनों पर खुलकर खर्च करेंगे. विद्यार्थी वर्ग पहले से बेहतर कर पाएंगे. इनका ध्यान अपने लक्ष्य पर रहेगा.
क्या करें- जीवन के उतार-चढ़ाव से नयी सीख ले. क्या नहीं करें- ज्यादा उतावलापन नुकसानप्रद ही होता है, अतः इससे बचे. उपाय- गौ माता को हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाएं तथा किसी गौशाला में यथाशक्ति दान करें.