आज का कन्या राशिफल कन्या राशिफल 24 नवंबर 2022 : पैसा तीव्रता से आएगा
Nov 23, 2022, 22:33 PM IST
कन्या- नैतिकता से जुड़े मसले ध्यान आकर्षित करेंगे. कुछ विशेष कार्यों को सम्पन्न कर सकते है. ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया’ वाली कहावत चरितार्थ होगी. पैसा जितनी तीव्रता से आएगा, उतनी तीव्रता से खर्च भी हो जाएगा.
क्या करें-प्रार्थना, ध्यान, धार्मिक कार्य, मेडिटेशन करें. क्या नहीं करें- किसी से वाद विवाद नहीं करें. उपाय- शिवजी की पूजा करें व दुर्गा कवच का पाठ करें.