Meen rashifal : मीन राशि वालों के लिए आज का दिन होने वाला है ऐसा, देखें क्या करें और नहीं
Dec 01, 2022, 08:22 AM IST
Meen Rashifal Pisces Horoscope 1 December : मीन राशि-पति पत्नी के बीच में संबंध मधुर रहेंगे परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा. क्या करें -परिवार के सदस्यों से बेहतर संवाद कायम करें. क्या ना करें -माता पिता और गुरुजनों का अपमान ना करें. उपाय- एक मुट्ठी चने की दाल अपने ऊपर से उतारकर पक्षियों को चुगावे, कॉमन उपाय एक बिल्बपत्र शिवलिंग पर चढ़ावे.