Kanya rashifal : कन्या राशि के जातक का दिन आज होगा शानदार, मेहनत लाएगी रंग
Dec 07, 2022, 09:00 AM IST
Kanya Rashifal Virgo Horoscope 7 December: कन्या राशि- बुधवार का दिन की गई मेहनत रंग लाएगी. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे. आप अपना अमूल्य समय मां सरस्वती के चरणों में समर्पित करेंगे. प्रेम-प्रसंगों के लिहाज से भी समय एकदम अनुकूल समय है. आज क्या करें- बुधवार का दिन झूठे कपटी मित्रों या रिश्तेदारों से किनारा कर लें.