Kumbh Rashifal : कुंभ राशि के जातक आज किसी अजनबी पर नहीं करें विश्वास
Dec 10, 2022, 07:55 AM IST
Kumbh Rashifal Aquarius Horoscope 10 December: कुम्भ राशि- शनिवार के दिन नए-नए लोगों से आपका संपर्क बनेगा. राजनीति के क्षेत्र में आपका प्रभाव, दबदबा व रुतबा यथावत कायम रहेगा. शांति की तलाश में मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर या किसी मठ में जा सकते है. क्या करें- सत्य की राह कितनी ही कठिन हो या सत्य कितना ही कड़वा हो किंतु सत्य का दामन थामें.