Kumbh rashifal : कुंभ राशि वाले जातक के घर आज मेहमानों का हो सकता है आगमन
Dec 03, 2022, 09:33 AM IST
Kumbh Rashifal Aquarius Horoscope 3 Dec : कुंभ राशि - शनिवार के दिन पूर्ण रूप से समर्पित होकर किसी भी काम को करेंगे जब तक की वो पूर्ण नहीं होता. मेहमानों का आगमन होगा. आप उनका स्वागत-सत्कार पूरे जोश और समर्पित भाव से करेंगे. आज क्या करें- शनिवार के दिन आज आप मन की शांति के लिए किसी कन्या को भोजन कराएं.