Kumbh rashifal : इस राशि वालों के सपनों में आज लग सकता है पंख, इन चीजों का ना करें दुरुपयोग
Dec 05, 2022, 08:00 AM IST
Kumbh Rashifal Aquarius Horoscope 5 December : कुंभ राशि- सोमवार के दिन सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे. आप अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करेंगे. आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन पौष्टिक आहार लें, बच्चों को धार्मिक शिक्षा दें. आज क्या नहीं करें- सोमवार के दिन समय का दुरुपयोग नहीं करें. उपाय- सोमवार के दिन मित्रों या अपने से छोटे भाई का सहयोग करें, इससे मंगल मजबूत होगा.