Kumbh rashifal : कुंभ राशि के बेरोजगार जातक को आज नौकरी मिलने की है संभावना
Dec 07, 2022, 08:33 AM IST
Kumbh Rashifal Aquarius Horoscope 7 December: कुंभ राशि - बुधवार के दिन आपकी स्थितियों में कुछ सुधार आएगा. बेरोजगार जातकों द्वारा सरकारी नौकरी के लिए किए गए प्रयास सार्थक होंगे. यदि आप पढ़ने के शौकिन है तो अपना समय किताब खरीदने और पढ़ने में व्यतीत कर सकते है. आज क्या करें- बुधवार के दिन प्रात कालीन सूर्य के दर्शन करें और महादेव जी के मंदिर जाएं व दर्शन करें.