Kumbh Rashifal : आज का कुंभ राशिफल 25 नवंबर, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन
Nov 25, 2022, 09:54 AM IST
Kumbh Rashifal Aquries Horoscope 25 November : कुंभ राशि के लोगों को शुक्रवार के दिन नए-नए लोगों से संपर्क बनेगा. राजनीति के क्षेत्र में आपका प्रभाव, दबदबा और रूतबा यथावत कायम रहेगा. शांति की तलाश में मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर या किसी मठ में जा सकते है. आज क्या करें- शुक्रवार के दिन सत्य की राह कितनी ही कठिन हो या सत्य कितना ही कड़वा हो. इसके लिए सत्य का दामन थामे. आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन अजनबी पर विश्वास नहीं करें. उपाय- शुक्रवार के दिन ऊँ शं शनैश्चराय मंत्र का जाप करें.