आज का सिंह दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022: मेहनत रंग लाएगी
Dec 12, 2022, 22:44 PM IST
सिंह राशि-उच्च पदाधिकारियों से संबंध मधुर नहीं रहेंगे. परिवार के लोग मुश्किल घड़ी में साथ खड़े रहेंगे. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत का फल मिलेगा. पढ़ाई जमकर करेंगे और परीक्षा में उतनी ही मेहनत से प्रश्न हल करेंगे. क्या करें- प्रातःकाल अपने हाथों के दर्शन करें पश्चात् भूमि को प्रणाम करके उस पर पैर रखें. क्या नहीं- संध्याकाल में सोएं नहीं यदि कोई बीमार है तो भी शाम को दीयाबत्ती के समय थोड़ी देर चाहे तो सहारे से बिस्तर पर ही बैठे रहे. पर लेटे ना रहे. उपाय- घर में खाना बनने के पश्चात् पहली रोटी गाय को दे व पहली थाली भगवान को व दूसरी थाली पितरों को भोग लगाएं, पश्चात् उस प्रसाद को सभी ग्रहण करें.