आज का सिंह दैनिक राशिफल सिंह 29 नवंबर 2022 : माता-पिता से सुख प्राप्त होगा
Nov 29, 2022, 09:22 AM IST
सिंह-नवीन संपत्ति के क्रय संबंधी कार्यों के लिए समय विशेष अच्छा नहीं है. माता-पिता की ओर से सुख प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी. बच्चे कुछ क्रिएटिव वर्क सीखेंगे. धार्मिक कृत्य, पूजा-पाठ, दान इत्यादि में रूचि बढ़ेगी. क्या करें-सामाजिक कार्यों में विशेष रूझान रखें. क्या नहीं करें- पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. उपाय-कमलगट्टे की माला लक्ष्मी करे चढ़ाकर अपने पास रखें.