आज का तुला दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022: हिम्मत बनाए रखें
Dec 13, 2022, 07:44 AM IST
तुला राशि-जिंदगी की रफ्तार सीधी व सरल गति में चलेगी. परीक्षार्थी का ध्यान पूरा अपनी पढ़ाई पर रहेगा. आप व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते है. यात्रा आर्थिक महत्व की होगी. साझेदारी और सम्बन्धों पर जोर रहेगा. क्या करे- किसी भी परिस्थिति में आप अपनी हिम्मत को बरकरार रखें. क्या नहीं करें- व्यापार या नौकरी में ज्यादा होशियारी ना दिखाएं क्योंकि ये होशियारी आपको ले डूबेगी. उपाय- 'ऊं दुं दुर्गाय नमः’ का पाठ करें.