आज का तुला राशिफल 6 दिसंबर 2022 : नई प्रतिबद्धताएं आएंगी
Dec 05, 2022, 22:55 PM IST
तुला-आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रूझान भी आपको राहत दिलाएगा. नई नौकरी और सम्भवतः नई प्रतिबद्धताएं भी आएगी. पारिवारिकजन या पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद होगा. क्या करें-सम्पत्ति संबंधी निर्णय सोच-समझकर व संयमपूर्वक लें. क्या नहीं करें-दूसरों को स्वयं से कमतर नहीं आंके. उपाय-बंधुजनों का मिष्ठान्न खिलाए.