आज का तुला दैनिक राशिफल तुला 27 नवंबर 2022 : समाज में बीतेगा समय
Nov 26, 2022, 20:55 PM IST
तुला- आप घर में नवीनीकरण या सुधार कर पाएंगे. बच्चों को लेकर जो चिन्ताएं चली आ रही थी वह खत्म होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी. समय घर-परिवार, पड़ोस और समाज के बीच व्यतीत होगा. क्या करें-व्यापारिक यात्रा इस समय कर सकते है, लाभ होगा. क्या नहीं करें-बिना जानकारी के किसी पर भी वहम ना करें और ना ही आंख बंद करके किसी पर विश्वास करें. उपाय- घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं.