Makar Rashi : मकर राशि वालों के जातक के लिए बन रहा है खरीद-बिक्री का योग
Nov 26, 2022, 08:00 AM IST
Makar Rashi Capricorn Horoscope 26 November : मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन परीक्षार्थी के लिए समय अच्छा है. खरीद-बिक्री के योग बन रहे है. घर में बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य में गड़बड़ चलेगी. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है. आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन समय रहते अपने सारे कार्य निपटा लें. आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन कोई आपसे मदद मांगे तो उसे मना नहीं करें.