Meen Rashifal : इस राशि के जातक को आज मिल सकता है कोई शुभ समाचार, करना पड़ेगा ये काम
Nov 25, 2022, 08:11 AM IST
Meen Rashifal Pisces Horoscope 25 November : मीन राशि के लोग शुक्रवार के दिन ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ वाली कहावत आप पर पूर्णतः सत्य साबित होगी. बाहर जाने पर ही सफलता हाथ लगेगी. शुभ समाचार और संदेश प्राप्त होगा. बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. मौसमी बीमारियों से स्वास्थ्य पर असर होगा, अतः खान-पान और पथ्यापथ्य का ध्यान रखें. आज क्या करें- शुक्रवार के दिन सभी से मीठे वचन बोले. आज क्या नहीं करें- शुक्रवार के दिन किसी का दिल ना दुखाएं. उपाय- शुक्रवार के दिन पेड़-पौधों की देखभाल करें.