Aries Rashifal today : मेष राशि वाले आज पैसों के कारोबार में बिल्कुल न करें जल्दबाजी, वरना हो सकता है नुकसान
Nov 20, 2022, 12:45 PM IST
Mesh Rashifal, Aries, 20 November : आज 20 नवंबर है और आज का ये दिन मेष राशि के जातक के लिए परेशानियों का सबब बन सकता है. इस जातक के लोगों के लिए आज का ये दिन खर्च भरा रहने वाला है. आज उन्हें अपनी बुद्धि से काम लेना होगा. वरना किसी के बहकावे में आने से समस्या हो सकती है.