Mesh Rashifal : आज मेष राशि के जातक के खुद का रखें खास ध्यान, अप्रिय घटना होने की है संभावना
Dec 12, 2022, 07:44 AM IST
Mesh Rashifal Aries Horoscope 12 December : मेष राशि- सोमवार के दिन आपको आवेश, क्रोध और वाणी पर संयम रखना होगा. वाहन आदि से अप्रिय घटना हो सकती है, किन्तु धैर्य रखें. व्यापार-व्यवसाय में आप तरक्की करेंगे. पारिवारिक संबंधों में मधुरता का भाव विद्यमान रहेगा. सोच-समझ कर किया गया फैसला आगे चलकर लाभ देगा. शारीरिक रूप से कमजोरी का अनुभव करेंगे. आज क्या करें- सोमवार के दिन अपने आसपास का वातावरण सकारात्मक एनर्जी से परिपूर्ण रखें.