Mithun rashifal : मिथुन राशि के जातक आज ध्यान से करें पैसों का कारोबार
Dec 12, 2022, 07:55 AM IST
Mithun Rashifal Gemini Horoscope 12 December: मिथुन राशि- सोमवार के दिन आपका पूरा ध्यान आर्थिक पक्ष पर रहेगा और इससे बेहतर नतीजे भी मिलेंगे. आपको सोना, जेवरात, शेयर, नकदी और संपत्ति मिल सकती है. मास के मध्य में प्रेम व रिश्तेदारी में नफरत व ईर्ष्या का भाव रहेगा. यात्रा, घरेलू परेशानियों व सहयोगियों से आपको धैर्य व ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए. आज क्या करें- सोमवार के दिन आज आप जमकर खरीदारी करें.