Mithun Rashifal : मिथुन राशि के जातक को आज अशुभ समाचारों की हो सकती है प्राप्ति
Nov 30, 2022, 08:22 AM IST
Mithun Rashifal Gemini Horoscope 30 November : मिथुन राशि- समय के प्रतिकूल है कोई अशुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है धैर्य और संयम से काम लें. क्या करें- निवेश संबंधी निर्णय को अभी टालें. क्या ना करें- किसी पर भी भरोसा नहीं करें. उपाय- तुलसी को सींचे, तथा गाय को घास खिलाएं.