आज का मीन दैनिक राशिफल 11 दिसंबर 2022 : दूसरों को खुश करने की कोशिश करें
Dec 10, 2022, 19:44 PM IST
मीन राशि - समय मौज-मस्ती व मनोरंजन में व्यतीत होने का है साथ ही अपना कोई बड़ा कार्य आज आप अपनी चतुराई से करवा लेंगे. क्या करें- आज प्रसन्न रहें तथा दूसरों को खुशी देने की कोशिश करें. क्या ना करें-अपनी वाणी से किसी का दिल ना दुखाए, हो सके तो पैसों की या किसी और चीज की मदद करें. उपाय- ब्राह्मण को यथाशक्ति वस्त्र का दान करें भोजन दान करें.