आज का मीन दैनिक राशिफल 7 दिसंबर 2022 : खुद के पैर पर कुल्हाड़ी ना चलाए
Dec 06, 2022, 20:33 PM IST
मीन- आप पर जिम्मेदारिशें का बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन इससे आप पहले से कहीं अधिक मजबूत होंगे तथा दबाव झेलने की क्षमता में इजाफा होगा. विरासत में सम्पत्ति और कब्जा मिल सकता है. क्या करें- मन को साफ व नजर पवित्र रखें. क्या नहीं करें- ज्यादा बढ़िया बनने के चक्कर में खुद के ही पैर पर कुल्हाड़ी ना चलाए. उपाय- आज महादेव जी की चार वक्त की आरती करें, भजनादि करें.