Aaj Ka Rashifal 21 December 2022 : मेष राशि के जातक आज किसी षड्यंत्र का हो सकते हैं शिकार, तुला के साथ अनहोनी की आशंका, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
Dec 21, 2022, 08:11 AM IST
Aaj Ka Rashifal 21 December 2022 : मेष राशि के जातक आज किसी गुप्त कार्य योजना या षड्यंत्र का शिकार होंगे. उच्चाधिकारी आपके कार्य से नाराज होंगे. सेवानिवृत्ति या पेंशन संबंधी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे. वृषभ : स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. परंतु इस समय आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी. आप बात-बात पर क्रोध करेंगे और चिंतित रहेंगे. मिथुन : आज आप बुद्धिमत्ता पूर्वक व धैर्य से काम लें. आय के साधनों में वृद्धि के उपाय कारगर होंगे. आप ऐशो-आराम के साधनों पर खुलकर खर्च करेंगे.