आज का धनु दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022 : लापरवाही नहीं करें
Dec 13, 2022, 07:44 AM IST
धनु राशि-काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करें. धन प्राप्ति में बाधाएं एक के बाद एक आती ही जाएगी. नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी एक के बाद एक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्या करें- कहीं भी धर्म से संबंधित जगह पर दान करें. क्या नहीं करें- किसी के द्वारा की गलती को दिल से ना लगाएं. उपाय- दूध से बने भोज्य पदार्थ को माता के मंदिर में चढ़ाएं फिर उस प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटे.