Singh Rashifal : सिंह राशि के जातक आज संभल कर करें लफ्जों का इस्तेमाल, वरना भुगतना पड़ेगा ये नुकसान
Dec 01, 2022, 08:11 AM IST
Singh Rashifal Leo Horoscope 1 December : सिंह राशि- आज गुरुवार को दिसंबर के पहले दिन समय गति मिश्रित फल कारी है.शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम मिलेंगे. क्या करें -नए नए लोगों से संवाद कायम करें. क्या ना करे -वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. उपाय- पांच आंकड़े के पुष्प शिवलिंग पर चढ़ाएं.