Singh Rashifal : सिंह राशि के जातक इन चीजों से जरूर बचें आज, वरना भुगतना पड़ सकता है नुकसान
Dec 03, 2022, 08:33 AM IST
Singh Rashifal Leo Horoscope 3 Dec : सिंह राशि- शनिवार के दिन आर्थिक मामलों में फिलहाल हाथ थोड़ा तंग रह सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय लाभकारी रहेगा. शोध, अनुसंधान की प्रवृत्ति रहेगी. रुपयों-पैसों के मामले में किसी पर विश्वास नहीं करें. आज क्या करें - शनिवार के दिन आर्थिक लाभ के योग हैं. अतः जमकर मेहनत करें. क्या ना करें- दो नंबर के कामों को भी टालें. उपाय- शनिवार के दिन श्वेत वस्त्र या श्वेत वस्तुओं का दान करें.