आज का वृष दैनिक राशिफल 11 दिसंबर 2022 : स्वास्थ्य में अशांति
Dec 10, 2022, 19:44 PM IST
वृषभ राशिरू-आज का दिन ज्यादा बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. स्वास्थ्य में गड़बड़ रहेगी, सिर दर्द की समस्या ज्यादा रहेगी. क्या करेंरू- बुद्धिमता व चतुराई से हर समस्या का डटकर मुकाबला करें. क्या ना करेंरू- निराश या हताश ना हो. उपाय-देवी मां के मंदिर में चावल का खीर का भोग लगाएं. स्वयं लेने के बाद प्रसाद दूसरों में वितरण करें.