आज का वृषभ दैनिक राशिफल 27 नवंबर 2022 : पहले सोचें फिर करें
Nov 26, 2022, 20:44 PM IST
वृषभ-वाहन, मशीनें और अन्य सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करें. साथ ही आप बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आपका मन बैचेन रह सकता है. आप धनोपार्जन करने में सफल रहेंगे. क्या करें- पहले सोचे फिर करें. अपनी काम की नीति चिन्तन-मनन से तैयार करें. क्या नहीं करें- नकारात्मक विचार मन में नहीं आने दे. उपाय- समुद्री नमक का पोछा घर में लगाएं.