आज का वृष दैनिक राशिफल 6 दिसंबर 2022 : चोरी होने का खतरा
Dec 05, 2022, 22:44 PM IST
वृषभ-आप व्यापार में प्रतिद्वन्दी व प्रतिस्पर्धी आपसे आगे निकल जायेंगे. काम पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा. आपकी कोई वस्तु गुम हो जोन या चोरी हो जाने का खतरा बना हुआ है. हाथ में आता रूपया रूक जायेगा. क्या करें-हिम्मत व साहस से आगे बढ़े. क्या नहीं करें- घर में कंटीली झांड़िया नहीं उगने दे. उपाय- केले के वृक्ष में घी का दीपक जलाए.