Aaj Ka Tula Rashi: आज का तुला राशिफल 17 नवंबर, मूक पशु या दिव्यांगों को परेशान नहीं करें
Nov 16, 2022, 22:00 PM IST
Aaj Ka Tula Rashi, 17 November 2022 : गुरुवार के दिन आप अपनी रूचि के अनुसार निजी हितों से संबंधित कामों, शोध और अध्ययन जैसे कार्यों को कर सकते है. आप व्यवसाय करने की विशेषता और हुनर हासिल करेंगे.
आज क्या करें- गुरुवार के दिन गौशाला में दान क्षेत्र में कुछ न कुछ दान करें. अगर संतान जिद्दी है तो वह सही राह पर आ जाती है. आज क्या नहीं करें- गुरुवार के दिन मूक पशु या दिव्यांगों को परेशान नहीं करें. उनका ध्यान रखें. उपाय- गुरुवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें. दिन शुभ रहेगा.