Aaj Ka Tula Rashi: आज का तुला राशिफल 21 नवंबर, आहार-विहार में संयम रखें
Nov 20, 2022, 22:22 PM IST
Aaj Ka Tula Rashi, 21 November 2022 : पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. आहार-विहार में संयम रखें. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. प्रयास करने पर आपके समस्त कार्य अंतिम समय में पूरे हो जाएंगे. क्या करें-नकारात्मक सोच से बचे. क्या नहीं करें-किसी के प्रति भी षडयंत्र नहीं करें. उपाय-पान के पत्ते पर रोली से श्री लिखें व किसी पशु को खिला दें.