Aaj Ka Tula Rashi: आज का तुला राशिफल 23 नवंबर, परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है
Nov 23, 2022, 00:00 AM IST
Aaj Ka Tula Rashi, 23 November 2022 : बदलाव लेकर आएगा. पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. व्यक्त्गित रूचियों के मामले में आप खर्च करेंगे. आप स्वयं को श्रेष्ठ दिखाने की पूर्ण कोशिश करेंगे. आप धर्म-कर्म में रूचि रखेंगे. जिससे मन में शांति मिलेगी. आप सामाजिक कार्यों को सानंद सम्पन्न करेंगे.