Aaj Ka Tula Rashi: आज का तुला राशिफल 24 नवंबर, फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें
Nov 23, 2022, 23:11 PM IST
Aaj Ka Tula Rashi, 24 November 2022 : फिजूलखर्च पर नियंत्रण रखें. किसी मित्र, रिश्तेदार या परिचित के साथ अनहोनी हो सकती है. बुद्धिमत्ता व विवेक से आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जिससे शत्रु व विरोधी भी आपकी बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करेंगे. क्या करें- घर में नकारात्मकता दूर करने के लिए समुद्री नमक का पौछा लगाएं. क्या नहीं करें- निंदा नहीं करें. उपाय- घर में गोमूत्र का छिड़काव करें.