Aaj Ka Tula Rashi: आज का तुला राशिफल 19 नवंबर, नौकरी पेशा वाले इन्क्रीमेंट प्राप्त करेंगे
Nov 18, 2022, 23:22 PM IST
Aaj Ka Tula Rashi, 19 November 2022 : आज मार्गशीष मास का शनिवार है. जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. आज आप दोगुने जोश और उत्साह से अपने कार्यों को सम्पादित करेंगे. नौकरी पेशा वाले जातक अपने काम को दोगुने जोश और उत्साह से करेंगे. जिससे आप अफसरों की निगाह में आएंगे और इन्क्रीमेंट प्राप्त करेंगे. आज क्या करें- शनिवार के दिन पैसों का निवेश कहीं सही जगह करें. जल्द ही इसका लाभ आपको मिलेगा. आज क्या नहीं करें- शनिवार के दिन अति उत्साह में ना आएं या किसी पर विश्वास करने से बचें. उपाय- शनिवार के दिन पुस्तकों का दान दें.