आज का कन्या दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022 : परिवार में सुखद वातावरण
Dec 12, 2022, 22:55 PM IST
कन्या राशि-आप अपने मित्रों के साथ मिलजुलकर रहेंगे और किसी भी समस्या का हल मिलजुलकर निकाल लेंगे. परिवार में सुखद वातावरण रहेगा. धन संबंधी मामलों में पैसा रूक या अटक जाएगा. नौकरी में समकक्षों के मध्य अनबन रह सकती है. क्या करें- पैसों का निवेश करने से पूर्व अच्छी तरह सोचे. क्या नहीं करें- किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नही करें. उपाय- घर के मुखिया केशर मिश्रित दूध का सेवन सोते समय करें.