आज का कन्या दैनिक राशिफल कन्या 27 नवंबर 2022 : सीढ़ियों के नीचे रखें सफाई
Nov 26, 2022, 20:44 PM IST
कन्या-आपका किसी के प्रति झुकाव है तो आप उसे अपनी ओर आकृष्ट कर पाएंगे. मुकदमा समझौते या अदालत के निर्णय आपके पक्ष में रहेगा. जोखिम भरे कार्यों को आप बड़ी सावधानी से कर पाएंगे.क्या करें-सिढ़ियों को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, अतः घर में सीढ़ियों के नीचे सफाई रखें. क्या नहीं करें-रात्रि को गूंथा आटा ना रखें. उपाय-जंग लगा सामान या बिजली का अनावश्यक सामान घर में एकत्रित ना होने दे.