Vrishabh Rashifal : वृषभ राशि के जातक आज हो सकते हैं किसी षड्यंत्र के शिकार
Dec 04, 2022, 09:11 AM IST
Vrishabh Rashifal Taurus Horoscope 4 Dec : वृषभ राशि- रविवार के दिन गुप्त शत्रु और षड्यंत्र हावी होंगे. खर्च में बेतहाशा वृद्धि हो जाएगी. जिससे आप परेशान हो जाएंगे. आर्थिक कशमकश बनी रहेगी. आज क्या करें- रविवार के दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण करें और फिजूलखर्ची से बचें.