Vrishabha Rashifal : आज मेहमान नवाजी करना पड़ सकता है, विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहेगा समय
Nov 30, 2022, 07:55 AM IST
Vrishabha Rashifal Rashifal taurus Horoscope 30 November : वृषभ राशि- विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है घर में किसी नवीन मेहमान का आगमन होगा.क्या करें- पूर्ण रूप से एकत्र होकर अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें क्या ना करें रू-किसी की आलोचना या निंदा ना करें. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें तथा देवी मंदिर के दर्शन करें.