Kumbh rashifal : आज कुंभ राशि वाले जातकों पर होगा प्यार का बरसात, बढ़ेगा रोमांस
Dec 06, 2022, 08:22 AM IST
Kumbh Rashifal Aquarius Horoscope 6 December : कुंभ राशि - मंगलवार के दिन लोकप्रियता, कामयाबी के नतीजे शानदार रहेंगे. सहजता से आप बहुत कुछ पा लेंगे. अचानक धन का लाभ, विरासत में कुछ मिलने तथा जीत की सम्भावना है. प्यार व रोमांस बढ़ेगा. विनम्रता रहेगी. आज क्या करें- मंगलवार के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें तथा सदैव खुश रहे, मुस्कुराते रहे. आज क्या नहीं करें- मंगलवार के दिन दूसरों के कार्यों में गलतियां नहीं ढूंढे. उपाय- मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़ चने खिलाएं.