Delhi MCD Election : AAP पार्टी के विधायक को कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने के आरोप में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Nov 22, 2022, 13:11 PM IST
Delhi MCD Election : दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नजफगढ़ क्षेत्र से विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ सोमवार की रात को उनके ही कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक गुलाब सिंह यादव खुद को बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके कार्यकर्ता उनका पीछा कर रहे हैं.