बिहटा में खेत से मिला अगवा तुषार का अधजला शव, 16 मार्च को हुआ था अपहरण
Mar 19, 2023, 22:55 PM IST
बिहटा अपहरण केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अपहरित तुषार का अधजला शव खेत से मिला है. 16 मार्च को तुषार का अपहरण हुआ था. फिरौती के तौर पर 40 लाख रूपए मांगे गए थे. तुषार की उम्र महज 13 साल की थी. रिपोर्ट जानिए पूरा मामला.