Muzaffarpur Baba Garib Nath:बाबा गरीब नाथ मंदिर में करीब 25 हजार श्रद्धालु पहुंचे जलाभिषेक करने
Aug 07, 2023, 08:55 AM IST
Muzaffarpur Baba Garib Nath: बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुज़फ़्फ़रपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर में पुरुषोत्तम मास के बाद भी जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. पांचवी सोमावारी को भी देर रात से ही जलाभिषेक शुरू हो गया. भगवान भोलेनाथ के भक्तों के आस्था चरम पर है और आधी रात से लोग जलाभिषेक करने में लगे है. करीब 25 हजार के पास लोग अबतक जलाभिषेक कर चुके.