बिहार का लाल और बिहार की कहानी, अभिनेता Manoj Bajpayee ने शेयर की फिल्म `जोरम` की इनसाइड स्टोरी
Dec 05, 2023, 22:34 PM IST
मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'जोरम' में नजर आएंगे, जो इसी महीने रिलीज होने वाली है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ज़ोरम 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. ज़ी स्टूडियो की फिल्म ज़ोरम का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है. देखिए मनोज बाजपेयी और देवाशीष मखीजा से खास बातचीत.