Adah Sharma ने पियानो पर बजाया `मन मेरा` गाना, फैंस ने कहा `मल्टीटैलेंटेड` है लड़की
May 21, 2023, 16:46 PM IST
अभिनेत्री अदा शर्मा ने कुछ समय पहले अपने पियानो पर मन मेरा गाना बजाते हुए खुद का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. हाल ही में आई फिल्म 'द केरला स्टोरी' में अपनी एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही बटोर चुकीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. फैंस ने उनका पुराना वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है जिसमें वह पेशेवर तरीके से पियानो पर हाथ आजमाती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक टॉप पहने फर्श पर बैठकर पियानो बजाती नजर आ रही हैं. पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है.