Jahnavi Kapoor Boyfriend : ब्वॉयफ्रेंड संग ऐसे हालत में नजर आई जाह्नवी कपूर, यूजर्स ने कहा `अब मुंह छुपाने से क्या फायदा`
Jan 05, 2023, 14:53 PM IST
Jahnavi Kapoor Boyfriend : सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा से खूब चर्चा में रही है. एक्ट्रेस फिल्मी लाइफ के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है. दरअसल एक्ट्रेस को लास्ट नाइट अपने ब्वॉयफ्रेंड संग नजर आई है.