Adani Group बिहार में करेगा ₹8,700 करोड़ का निवेश, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

शुभम राज Dec 14, 2023, 16:34 PM IST

बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल हुए और दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री जब ज्ञान भवन पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले प्रदर्शनी दिखाई और फिर कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों के साथ बैठक की. अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणब अदानी ने कहा कि हम रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं. 8700 करोड़. हम तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं जिसमें लगभग 10000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर मिलेंगे. रुपये निवेश करने की योजना है. गोदाम में 1200 करोड़ का माल है, जिसमें से एक पटना का बड़ा गोदाम है. ऐसा होने जा रहा है, इससे 2000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link