Adani Power Plant: अडानी पावर प्लांट से किसका फायदा ...किसका नुकसान ?
Feb 22, 2023, 11:00 AM IST
Adani Power Plant: Godda के अडानी पावर प्लांट ( Adani Power Plant ) पर अब बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं...दरअसल ट्रायल बेस पर उत्पादन से ही गांव में हाहाकार मच गया है...दूसरी तरफ इस पावर प्लांट पर ये आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि इस प्लांट से सिर्फ अडानी ग्रुप ( Adani Group ) को हीं फायदा होगा...देखिए पूरी ख़बर..