Aditi Budhathoki का क्यूट अंदाज देख उनके फैंस हुए इम्प्रेस!, वीडियो viral
Sep 10, 2023, 21:23 PM IST
Aditi Budhathoki Video: एक ट्रेडिशनल वीडियो शूट में, अदिति बुधाथोकी ने एक प्रिंटेड साड़ी में एक वीडियो साझा किया है. ट्रेडिशनल लुक में अदिति बुधाथोकी बेहद क्यूट लग रहीं हैं. इस ड्रेस के साथ वे मिलती-जुलती चूड़ियां भी पहनी हैं सोशल मीडिया पर यह वीडियो अदिति के फैंस के बीच में खूब पसंद किया जा रहा है