Aditi Budhathoki अपने बोल्ड लुक से बढ़ा रही हैं सोशल मीडिया का तापमान, देखें वीडियो
Dec 23, 2022, 23:00 PM IST
अभिनेत्री-मॉडल अदिति बुधाथोकी अदिति ने अमाल के पॉप डेब्यू "तू मेरा नहीं" के म्यूजिक वीडियो में काम किया है. अदिति बुधाथोकी ने बहुत पहले हिंदी फिल्म उद्योग की ग्लैमरस दुनिया में कदम रखा. अदिति बुधाथोकी ने विभिन्न पंजाबी और हिंदी संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है. इस बार अदिति बुधाथोकी अपने बोल्ड लुक से तापमान बढ़ा रही हैं.